Overblog
Edit post Follow this blog Administration + Create my blog

मतगणना एवं व्यवस्थाओं को लेकर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री लाक्षाकार पत्रकारों से हुए रू-ब-रू

by Ramkumar Soni May 23 2019, 03:32

मतगणना एवं व्यवस्थाओं को लेकर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री लाक्षाकार पत्रकारों से हुए रू-ब-रू

गुना / कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री भास्कर लाक्षाकार द्वारा लोकसभा निर्वाचन-2019 के लिये 23 मई 2019 को शासकीय स्‍नातकोत्‍तर महाविद्यालय गुना में संपन्‍न होने वाली मतगणना की तैयारियों एवं व्‍यवस्‍थाओं को लेकर पत्रकार वार्ता को संबोधित किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री राहुल कुमार लोढा, अपर कलेक्‍टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिलीप मंडावी सहित जिले के प्रिंट एवं इलेक्‍ट्रानिक मीडिया के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों की बैठक में मतगणना से संबंधित जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा की गई साझा

गुना / शासकीय स्‍नातकोत्‍तर महाविद्यालय में लोकसभा निर्वाचन-2019 के मद्देनजर मतगणना 23 मई 2019 को प्रात: 08:00 बजे से प्रारंभ की जायेगी। मतगणना के पूर्व 23 मई 2019 को प्रात: 07:00 बजे आयोग के प्रेक्षक एवं सहायक रिटर्निंग आफीसर तथा अभ्‍यर्थी एवं प्रतिनिधियों की उपस्थिति में स्‍ट्रांग रूम खोला जायेगा। मतगणना प्रारंभ होने के पूर्व प्रत्‍येक गणना कक्षों में संबंधित सहायक रिटर्निंग आफीसरों द्वारा लोक प्रतिनिधित्‍व अधिनियम 1951 की धारा 128 के प्रावधानों का वाचन किया जायेगा। यह जानकारी आज जिला कार्यालय में आयोजित राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों की आयोजित बैठक में दी गई। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री राहुल कुमार लोढा एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिलीप मंडावी सहित मान्‍यता प्राप्‍त राजनैतिक दलों के पदाधिकारी मौजूद रहे।

      उन्‍होंने बताया कि मतगणना स्‍थल शासकीय स्‍नातकोत्‍तर महाविद्यालय गुना अधिसूचित किया गया है। मतगणना स्‍थल शासकीय स्‍नातकोत्‍तर महाविद्यालय गुना में संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 04-गुना अंतर्गत विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 28-बमोरी की 17-प्रथम तल में, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 29-गुना (अ.जा.) की 29-प्रथम तल में तथा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 20-राजगढ अंतर्गत विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 30-चांचौडा की 30-भू-तल में एवं विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 31-राघौगढ की 04-भू-तल में तथा प्रत्‍येक विधानसभा खण्‍ड के लिये गणना कक्षों में मतों की गणना हेतु 14 टेबिलों पर की जायेगी। इन 14 टेबिलों का परिणाम गणना कक्ष में ही एआरओ की टेबिल पर संकलित किया जायेगा। प्रत्‍येक गणना टेबिल पर 01 गणना पर्यवेक्षक, 01 गणना सहायक तथा 01 माइक्रोऑब्‍जर्वर की नियुक्ति की गई है। एक विधानसभा खण्‍ड में गणना के लिये नियुक्‍त दलों (रिजर्व सहित) प्रेक्षक हेतु-01, एआरओ हेतु 01, गणना टेबिलों हेतु 14, रिजर्व 03 सहित कुल संख्‍या 19 की तैनाती रहेगी।

      प्रत्‍येक गणना टेबिल पर अभ्‍यर्थियों के एक-एक गणना अभिकर्ता तथा एआरओ की टेबिल हेतु एक गणना अभिकर्ता इस प्रकार कुल 15 गणना अभिकर्ताओं को अनुमति दी जायेगी। प्रत्‍येक अभ्‍यर्थी, निर्वाचन अभिकर्ता, प्रतिनिधि, गणना अभिकर्ता को रिटर्निंग आफीसर, सहायक रिटर्निंग आफीसर द्वारा जारी फोटो युक्‍त प्रवेश पत्र के आधार पर ही प्रवेश दिया जायेगा। इसमें किसी प्रकार की स्थिलिता स्‍वीकार नहीं है। गणना अभिकर्ता एक बार प्रवेश के उपरांत गणना कक्ष से बाहर नहीं जायेंगे और न ही अपनी आवंटित टेबिल से अन्‍य टेबिलों पर घूमेंगे। गणना अभिकर्ता अपना स्‍वल्‍पाहार, भोजन प्रवेश द्वार तक विशेष वाहक द्वारा मंगवाएं और गणना कक्ष में उपस्थित 15 अभिकर्ताओं में से कोई एक-दो अभिकर्ता उक्‍त स्‍वलपाहार, भोजन प्रवेश द्वार तक जाकर प्राप्‍त कर गणना कक्ष तक ला सकते हैं।

      गणना अभिकर्ताओं का गणना कक्ष में बैठने का क्रम मान्‍यता प्राप्‍त राष्‍ट्रीय राजनैतिक दल, अन्‍य राज्‍यों के मान्‍यता प्राप्‍त राज्‍यीय दल, रजिस्‍टर्ड गैर मान्‍यता प्राप्‍त राजनैतिक दल तथा निर्दलीय निर्धारित है। मतगणना स्‍थल पर गणना अभिकर्ताओं का प्रात: 07:00 बजे तक प्रवेश मान्‍य होगा। मतणना स्‍थल पर प्रवेश की व्‍यवस्‍था अंतर्गत अभ्‍यर्थी, अभिकर्ता विधानसभा खण्‍ड 28-बमोरी, 29-गुना (अ.जा.) में महाविद्यालय के मुख्‍य द्वार से चलकर प्रथम सीढियों से प्रथम तल पर मतगणना कक्षों में प्रवेश किया जायेगा। अभ्‍यर्थी, अभिकर्ता विधानसभा खण्‍ड 30-चांचौडा में महाविद्यालय के मुख्‍य द्वार के समीप साईकिल स्‍टेण्‍ड वाले गेट के पास से गणना कक्ष हेतु प्रवेश कर सकेंगे। अभ्‍यर्थी, अभिकर्ता विधानसभा खण्‍ड 31-राघौगढ में महाविद्यालय एवं खेल प्रशाल के मध्‍य द्वार से गणना कक्ष हेतु प्रवेश करेंगे। समस्‍त अधिकारियों एवं कर्मचारियों का प्रवेश महाविद्यालय के पश्चिम दिशा की ओर वाले द्वार से चलकर बॉस्‍केटबाल ग्राउण्‍ड से होकर चेनल गेट से गणना कक्षों में प्रवेश होगा। मतगणना स्‍थल पर मोबाइल, इलेक्‍ट्रोनिक, डिवाईस, तंम्‍बाकू, गुटका आदि वस्‍तुएं प्रतिबंधित रहेंगी। संपूर्ण मतगणना स्‍थल सीसीटीव्‍ही एवं वीडियोग्राफी से कवर किया गया है। मतगणना स्‍थल पर स्‍थापित कंट्रोल रूम का नंबर 07542-253540 है। विधानसभा खण्‍डवार 28-बमोरी में 20, 29-गुना (अ.जा.) में 19, 30-चांचौडा में 20 तथा 31-राघौगढ में 20 राउण्‍ड रहेंगे।

      उन्‍होंने कहा कि आयोग के निर्देशानुसार प्रत्‍येक विधानसभा खण्‍ड के ईव्‍हीएम के मतों की गणना के अंतिम राउण्‍ड उपरांत रेण्‍डमली चयनित 05-05 व्‍हीव्‍हीपीएटी की पर्चियों की गणना की जायेगी। गुना मुख्‍यालय से परिणाम की घोषणा नहीं की जाना है। यहां से केवल प्रत्‍येक दौर में अभ्‍यर्थियों को प्राप्‍त मतों की जानकारी दी जायेगी। निर्वाचन का अंतिम परिणाम 04-गुना संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिये नियुक्‍त रिटर्निंग आफीसर अर्थात कलेक्‍टर जिला शिवपुरी एवं इसी प्रकार 20-राजगढ संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिये नियुक्‍त रिटर्निंग आफीसर अर्थात कलेक्‍टर जिला राजगढ के द्वारा की जायेगी। गुना मुख्‍यालय पर डाक मतपत्रों की गणना नहीं की जायेगी। डाक मतपत्रों की गणना क्रमश: जिला शिवपुरी एवं राजगढ में होगी।

      मतगणना स्‍थल पर महाविद्यालय के साईकिल स्‍टेण्‍ड पर मीडिया कक्ष स्‍थापित किया गया है। मीडियाकर्मी अपने मोबाईल मीडिया कक्ष तक ला सकते हैं परंतु गणना कक्षों में जाने के पूर्व मोबाईल वहीं पर नियुक्‍त कर्मचारी के पास जमा कराना होंगे जो वापस आकर प्राप्‍त कर सकते हैं। मीडियाकर्मी 05-05 के समूह में जिला जनसंपर्क अधिकारी एवं नियुक्‍त सहायक अधिकारी के साथ गणना कक्षों में भ्रमण कर सकेंगे। मीडियाकर्मी अपने कैमरे से स्टिल फोटोग्राफी नही करेंगे ना ही किसी कंट्रोल यूनिट पर परिणाम पर कैमरा फोकस करेंगे। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री लोढा द्वारा सुरक्षा व्‍यवस्‍था, यातायात व्‍यवस्‍थाओं की जानकारी दी गई। उन्‍होंने कहा कि मतगणना स्‍थल पर पर्याप्‍त सुरक्षा व्‍यवस्‍था की गई है। जिसका सभी को पालन करना अनिवार्य है।

नौ आदतन अपराधी एक वर्ष के लिये जिला बदर

गुना / कलेक्‍टर एवं जिला दण्‍डाधिकारी श्री भास्‍कर लाक्षाकार द्वारा नौ आदतन अपराधियों को एक वर्ष के लिए गुना जिले एवं आस-पास के जिलों की सीमाओं से बाहर चले जाने का आदेश पारित किया गया है। उन्‍होंने आदतन अपराधी मथुरानगर जिला गुना के श्रीकांत पुत्र राकेश मालवीय, पुरानी छावनी थाना कोतवाली गुना के सोनू पुत्र सुरेशचंद जैन, कर्नलगंज थाना कोतवाली गुना के फारूख पुत्र मुहिद खान, बंगला मोहल्‍ला थाना कोतवाली गुना के इन्‍दर पुत्र लक्ष्‍मण सिंह अहिरवार, महावीरपुरा थाना कोतवाली गुना के गजेन्‍द्र उर्फ गज्‍जू पुत्र जगन्‍नाथ राठौर, पठार मोहल्‍ला थाना कोतवाली गुना के मनोज पुत्र लालजीराम प्रजापति, ग्राम टोडी थाना धरनावदा गुना के रामनिवास यादव पुत्र कन्‍हैयालाल यादव, त्रिमूर्ति कालोनी थाना कोतवाली गुना के कौशलेन्‍द्र पुत्र घनश्‍याम रघुवंशी तथा जीनघर थाना कोतवाली गुना के खुर्रम पुत्र रसीद खॉ के अपराधिक गतिविधियों में नियंत्रण लगाने, सामाजिक शांति एवं लोक शांति व्‍यवस्‍था के मद्देनजर एक वर्ष के लिए गुना जिले एवं आस-पास के जिलों भोपाल, राजगढ़, शिवपुरी, विदिशा, अशोकनगर की सीमा से 24 घंटे के भीतर एक वर्ष के लिए बाहर चले जाने के आदेश पारित किए हैं।

      उल्‍लेखनीय है कि उक्‍त आदतन अपराधियों के कारण क्षेत्र के जनसामान्‍य में भय का वातावरण है। कई बार आपराधिक कृत्‍यों के कारण प्रतिबंधात्‍मक कार्रवाई करने के बावजूद भी उनमें कोई सुधार नहीं हुआ है। 

अभ्‍यर्थी एवं उनके अभिकर्ताओं को मतगणना कक्ष तक स्‍वल्‍पाहार एवं भोजन पहुंचाने कर्मचारी नियुक्‍त.

गुना / कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री भास्कर लाक्षाकार द्वारा लोकसभा साधारण निर्वाचन-2019 के लिये 23 मई 2019 को संपन्‍न होने वाली मतगणना हेतु मतगणना स्‍थल शासकीय स्‍नातकोत्‍तर महाविद्यालय गुना में अभ्‍यर्थी एवं उनके अभिकर्ताओं के प्रवेश द्वारों से मतगणना कक्षों तक स्‍वल्‍पाहार एवं भोजन पैकेट पहुंचाने हेतु कर्मचारियों की तैनाती की गई है।

      इस आशय के जारी आदेश अनुसार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 28-बमोरी में भृत्‍य श्री राजेन्‍द्र कुमार जाटव महाविद्यालय के मुख्‍य द्वार से प्रथम सीढियों से प्रथम तल पर मतगणना कक्ष क्रमांक-17, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 29-गुना (अ.जा.) में भृत्‍य श्री हेमंत सेलर महाविद्यालय के मुख्‍य द्वार से प्रथम सीढियों से प्रथम तल पर मतगणना कक्ष क्रमांक-29, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 30-चांचौडा में भृत्‍य श्री रमेश कुमार रजक महाविद्यालय के मुख्‍य द्वार के समीप साईकिल स्‍टेण्‍ड वाले गेट के पास से मतगणना कक्ष क्रमांक-30 भू-तल तथा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 31-राघौगढ में भृत्‍य श्री गेंडा सिंह महाविद्यालय एवं खेल प्रशाल के मध्‍य द्वार से मतगणना कक्ष क्रमांक-04 भू-तल में अभ्‍यर्थियों एवं उनके अभिकर्ताओं तथा स्‍वल्‍पाहार एवं भोजन पैकेट पहुंचाने के दायित्‍वों का निर्वहन करेंगे।

मतगणना स्‍थल पर प्रवेश को विनियमित करने अधिकारी-कर्मचारी लगाए गए

गुना / लोकसभा साधारण निर्वाचन-2019 की मतगणना 23 मई 2019 को शासकीय स्‍नातकोत्‍तर महाविद्यालय गुना पर संपन्‍न होगी। मतगणना केन्‍द्र पर अभ्‍यर्थियों, निर्वाचन अभिकर्ता, मतगणना अभिकर्ता तथा मतगणना हेतु नियुक्‍त अधिकारियों, कर्मचारियों के प्रवेश को विनियमित करने हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री भास्कर लाक्षाकार द्वाjkरा कार्यपालिक दण्‍डाधिकारियों को उनके-उनके सहायकों के माध्‍यम से  निर्धारित प्रवेश द्वार पर तथा प्रवेश द्वार पर प्रवेशकर्ताओं के मोबाइल फोन (यदि कोई लेकर आता है तो) जमा कर सुरक्षित रखने तथा वापस करने हेतु अधिकारियों, कर्मचारियों को नियुक्‍त किया गया है।

      उन्‍होंने अनुविभागीय दण्‍डाधिकारी आरोन श्री के.एल. यादव के साथ सहकारिता विस्‍तार अधिकारी गुना श्री रायसिंह भील की तैनाती की है। यह समस्‍त अधिकारियों एवं कर्मचारियों के प्रवेश का प्रथम द्वार (महाविद्यालय गुना का पश्चिम दिशा वाला प्रवेश-द्वार सायकिल स्‍टेण्‍ड के समीप) पर तैनात रहेंगे। अपर तहसीलदार गुना श्रीमति लीना जैन के साथ सहायक ग्रेड-3 कलेक्‍टोरेट गुना श्री चित्रांश निगम की तैनाती की गई है। यह प्रवेश द्वार अभ्‍यर्थी, अभिकर्ता विधानसभा खण्‍ड 28-बमोरी एवं 29-गुना (अ.जा.) महाविद्यालय का मुख्‍य प्रवेश द्वार पर तैनात रहेंगे। प्रभारी तहसीलदार मक्‍सूदनगढ श्री सिद्धार्थ भूषण शर्मा के साथ सहायक ग्रेड-3 कलेक्‍टोरेट गुना श्री रंजीत यादव की तैनाती की गई है। यह अधिकारियों एवं कर्मचारियों का प्रवेश का द्वितीय द्वार, मतगणना स्‍थल पर के (बास्‍केट बॉल ग्राउण्‍ड से आगे दायी ओर) स्थित चैनल गेट पर तैनात रहेंगे। नायब तहसीलदार कुंभराज श्री अतुल शर्मा के साथ श्री सहायक ग्रेड-3 कलेक्‍टोरेट गुना श्री इकबाल कुरैशी की तैनाती की गई है। यह प्रवेश द्वार अभ्‍यर्थी एवं अभिकर्ता विधानसभा खण्‍ड 30-चांचौडा (साइकिल स्‍टेण्‍ड के समीप वाला छोटा गेट) पर तैनात रहेंगे। नायब तहसीलदार गुना श्री मोहित जैन के साथ सहायक ग्रेड-3 कलेक्‍टोरेट गुना श्री अनूप श्रीवास्‍तव की तैनाती की गई है। यह प्रवेश द्वार अभ्‍यर्थी एवं अभिकर्ता विधानसभा खण्‍ड 31-राघौगढ (खेल प्रशाल एवं महाविद्यालय के बीच वाला गेट) पर तैनात रहेंगे। इसी प्रकार सहायक ग्रेड-2 आदिम जाति कल्‍याण विभाग गुना श्री विमल सचान एवं सहायक ग्रेड-2 स्‍वास्‍थ्‍य विभाग संलग्‍न जिला जनसंपर्क कार्यालय गुना श्री प्रहलाद रजक की तैनाती की गई है। यह मतगणना स्‍थल पर स्‍थापित मीडिया कक्ष, केन्‍द्र पर पत्रकारों द्वारा गणना कक्षों में जाने के पूर्व उनके मोबाइल फोन जमा कर सुरक्षित रखना एवं वापस करना सुनिश्चित करेंगे।

मतगणना, सारणीकरण एवं सुविधा पोर्टल पर प्रविष्टि कार्य हेतु जिम्‍मेदारी निर्धारित

गुना / कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री भास्कर लाक्षाकार द्वारा लोकसभा साधारण निर्वाचन-2019 के लिये 23 मई 2019 को संपन्‍न होने वाली मतगणना हेतु (04-गुना संसदीय निर्वाचन क्षेत्र विधानसभा खण्‍ड 28-बमोरी एवं 29-गुना (अ.जा.) (20-राजगढ संसदीय निर्वाचन क्षेत्र विधानसभा खण्‍ड 30-चांचौडा एवं 31-राघौगढ) अंतर्गत अपर कलेक्‍टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी गुना श्री दिलीप मंडावी को प्रभारी अधिकारी संपूर्ण मतगणना व्‍यवस्‍था एवं मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत गुना श्री अरूण कुमार श्रीवास्‍तव को प्रभारी अधिकारी मतगणना स्‍थल पर सारणीकरण, सुविधा पोर्टल पर प्रविष्टि कार्य हेतु जिम्‍मेदारी निर्धारित की गई है।

मतगणना स्‍थल कंट्रोल रूम में श्री वैन की हुई तैनाती

गुना / कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री भास्कर लाक्षाकार द्वारा लोकसभा निर्वाचन-2019 के लिये 23 मई 2019 को संपन्‍न होने वाली मतगणना हेतु मतगणना स्‍थल शासकीय स्‍नातकोत्‍तर महाविद्यालय गुना पर स्‍थापित नियंत्रण कक्ष पर स्‍थापित दूरभाष क्रमांक 07542-253540 पर जिला अल्‍प बचत अधिकारी गुना श्री एन.के. वैन (मो. 7000286880) को नियुक्‍त किया गया है। इस आशय का जारी आदेश तत्‍काल प्रभाव से प्रभावशील किया गया है।

युवक ने लगाई फांसी

गुना-बूढ़े बालाजी क्षेत्र में मंदिर के सामने एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या की यह घटना लगभग 2.00 से 3. 00 बजे के बीच की है  पुलिस ने विवेचना शुरू कर प्रकरण कायम कर लिया है कि युवक ने किस कारण फांसी लगाई ।

मतगणना एवं व्यवस्थाओं को लेकर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री लाक्षाकार पत्रकारों से हुए रू-ब-रू
To be informed of the latest articles, subscribe:
comments

Go to top